Tuesday, April 7, 2020

आत्मा और शरीर(Attma aur Sharir)

Atma aur sharir, जीव, जीवात्मा और आत्मा में क्या अंतर है ...
Atma  aur sharir

आत्म और शरीर

त्मा और शरीर दोनों  अलग - अलग दो तत्व है जब दोनों आपस में  मिलते है तब

  एक जीव की  रचना  होती है/ आत्मा और शरीर दोनों एक दूसरे के पुरक है , आत्मा

को रहने के लिए एक शरीर यानि घर घोंसला चाहिए  जिस से वह अपना कार्य कर  सके

और शरीर भी एक आत्मा  के बिना काम नहीं कर सकता , क्योंकि  आत्मा  शरीर का

 इंजिन / एनर्जी है ,  आत्मा एक प्राण वायु है जिस से शरीर सक्रिय हो  जाता  हैं

यानि काम करने लगता है | 

आत्मा के बिना मनुष्य का शरीर एक मुर्दा है

यानि आत्मा ही एक शरीर को चलाती , घूमती है ,शरीर के हाथों 

को , पैरों को  चलती है , आँखों से देखने  का काम  कराती है , कानों से  सुनने का 

काम आत्मा के दुबारा किया जाता है, और एक मिट्टी  का  शरीर इस संसार के हर 

कार्य को करने के काबिल बन जाता हैं  , और मनुष्य मैं सोचने की शक्ति  आ  जाती  हैं | 


 जैसे एक पंछी हर साल एक नया घोंसला  बनाता है और उस घोंसले मैं एक नये पंछी का

सिर्जन /रचना करता है , जब पंछी का बच्चा उड़ने लग जाता है , तब पंछी अपना घोंसला

हमेशा के के लिए छोड़ जाता है/

अब हम मनुष्य के जीवन की और चलते है और देखते है की मनुष्य का शरीर और उसके अंदर

जो एक आत्मा  वास करती है/ रहती है वह कैसे  शरीर के दुबारा  सारे कार्य करवाती है | 

 अगर हम ध्यान से देखे तो समझ मैं आता है की हम जो भी काम /कार्य करते है , अच्छा हो या

 बुरा सोचते है और तो और एक नये जीव आत्मा का सिर्जन भी आत्मा और शरीर का एक

 मिश्रण है

यह ध्यान से देखना ...

 एक पंछी और मनुष्य की  आत्मा  .....
एक पंछी का घोंसला  और एक मनुष्य का  शरीर .....

दोनों का  सम्बन्ध कैसा  है........ 

इसी  प्रकार हमारी आत्मा भी अपना कार्य पूरा करने के बाद इस शरीर को छोड़ जाती

है और फिर से कोई नया घोंसला यानि शरीर को अपना  लेती है |   शरीर एक पंछी के

घोंसले का ही एक दूसरा रूप है और आत्मा एक पंछी है , जो बोलता  है, सुनता है, देखता

है, खाता है ,पीता हैऔर चलता है फिरता है |  पंछी का घर घोंसला है और आत्मा का घर

शरीर है / पंछी घोंसले का इस्तेमाल करता है और अपने कार्य को पूरा करके फिर उस घोंसले

को छोड़ कर उड़ जाता  नए घोंसले की तलाश मैं  ठीक इसी प्रकार  यह आत्मा भी इस शरीर

रूपी घोंसले को छोड़ कर उड़ जाती है एक नए शरीर की तलाश मैं| 

इस लिए मेरे दोस्तों  आप सभी  से प्रार्थना है की 

आत्मा तो एक ही होता है। वही अपने प्रकाश से हर शरीर और प्रकृत्ति उत्पन करती  रहती  है। 


 जिसका का वास  हमारे  सब के शरीर मैं है , इसका ध्यान रखो  और इस आत्मा और शरीर

को  गन्दा ना करो......... ज़रा   सोचना   जरूर  अगर आपको समय मिले तो .......






  
Soul and body

Soul and body are two different elements, when both meet each other, 
then a complete  human  is created.  Both soul and body are complementary to each other, the soul needs a body i.e. home / nest to live from which it can take its own can
 work, and the body also cannot function without a soul, because the soul is the
 engine/energy of the body, the soul is the life force through which the body
becomes active, that is, it starts working.

Man's body is a dead body without soul

That is, the soul  which moves a body, it moves the hands & Feets of the body.
The work of seeing with the eyes is done, the work of hearing 
with the ears is done,  with all this  a body of clay becomes capable 
of doing every work of this world, and the power of thinking in man they come.


 Just like a bird builds a new nest every year and creates a new bird in that nest, 

when the baby bird starts flying, then the bird leaves its nest forever.
Now we move on to the life of man and see that the body of human and a soul 
which resides in him/her and who gets all the functions of the body done again.
 If we look carefully, then I understand that whatever  work we do, think
 good or bad, and the creation of a new soul, soul  is also a mixture of soul and body.
Watch this carefully...

 A bird and a human soul.....
A bird's nest and a human body.....

How is the relation between the two?
Similarly, our soul also leaves this body after completing its work and again adopts
 a new nest i.e. body. The body is another form of a bird's nest and the soul is a bird, which 
speaks, hears, sees, eats, drinks, and moves. The bird's house is the nest and the soul's house is the  human body.
In the same way, this soul also leaves the nest of this body and flies away in search of a new body.

For this my friends pray to all of you
The soul is only one. He continues to generate every body and nature with his light.
 Whose abode is in the body of all of us, take care of it and do not make this soul and body dirty.........












\